भोपाल / अगले साल अप्रैल में राज्य सरकार के बेड़े में शामिल हो जाएगा नया विमान

भोपाल / अगले साल अप्रैल में राज्य सरकार के बेड़े में शामिल हो जाएगा नया विमान



भोपाल. अगले साल अप्रैल में राज्य सरकार के हवाई बेड़े में नया विमान शामिल हो जाएगा। सरकार अमेरिकी एविशन कंपनी टेक्सट्रान से सात सीटर विमान खरीदने जा रही है। नए विमान की कीमत 59 करोड़ है। अन्य खर्चों समेत यह विमान 65 करोड़ में आएगा। सरकार के पास फिलहाल चालू हालत में एक हवाई जहाज और एक हेलिकॉप्टर है। हेलिकॉप्टर 2014 में खरीदा गया था। दूसरा विमान-बी 200 वर्ष 2003 में खरीदा गया था।

बी-200 की ऑफसेट प्राइस 8.55 करोड़ रुपए
सरकार ने विमान बी-200 के स्पेयर पार्टस एवं इंजन को बेचने की ऑफसेट प्राइस 8 करोड़ 55 लाख रुपए तय की है। इस विमान को बेचने के लिए बिड बुलाई गई है, जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। जहाज चालू हालत में होने के कारण सरकार इसे तय की गई ऑफसेट प्राइस से कम कीमत पर बेचना नहीं चाहती है।


पुराना हेलिकॉप्टर बेचने की प्रक्रिया पूरी
सरकार ने हेलीकॉप्टर बेल-430 को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह विमान 19 साल पुराना है। हेलिकॉप्टर को 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार रुपए में मेसर्स सिम साम एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को बेचने का फैसला लिया जा चुका है।