कनिका मान के साथ एक खास मुलाकात!

कनिका मान के साथ एक खास मुलाकात!



- क्या आप हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थीं?


मैं एक पारंपरिक हरियाणवी परिवार से हूं इसलिए मुझे कभी भी टेलीविजन या फिल्में देखने या फिर दोस्तों के साथ बाहर जाकर नाटक देखने की इजाजत नहीं थीऐसे में एक्टिंग का विचार कभी मेरे दिमाग में नहीं था। मैं पढ़ाई में बढ़िया थी और मेरिट में आने वाली लड़की थी। मैं हमेशा अपनी क्लास में फर्स्ट आती थी, इसलिए मैंने कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया क्योंकि मैं जज बनना चाहती थी। इसके लिए मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई भी पूरी की है


- पानीपत से मुंबई तक के अपने सफर के बारे में बताएं?


जब मैंने कॉलेज में पढ़ाई शुरू की, तो बहुत सारे लोग मेरे पास आकर मुझसे कहते थे कि मुझे एक्टिंग करनी चाहिए या फिर कम से कम स्क्रीन पर कुछ तो करना चाहिएतब जाकर मैंने अपने परिवार को बिना बताए एक म्यूजिक वीडियो में काम करने का बड़ा कदम उठाया और किस्मत से यह अच्छा बन पड़ा। हालांकि शुरुआत में मेरा परिवार मेरे साथ नहीं था, लेकिन बाद में उन्हें मेरे टैलेंट का एहसास हुआ और आज वो मेरे इस रोल और किरदार से बहुत खुश हैं।


- अपने इस रोल में फिट रहने के लिए आप कौन-सी डाइट अपनाती हैं?


मैं कोई डाइट फॉलो नहीं करती! शुक्र है, बचपन से ही मेरा मेटाबॉलिज्म बहुत अच्छा रहा है और मुझे कोई खास डाइट या एक्सरसाइज रूटीन नहीं अपनाना पड़ामैं सिर्फ घर का बना खाना खाती हूं और मेरा फेवरेट है दाल-चावल। हां मैं एक चीज जरूर करती हूं जो बहुत सिंपल है, वो यह कि मैं खाना खाते वक्त या खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीती हूं। लेकिन इसके अलावा मैं कुछ भी नहीं करती हूं


- आपके परिवार में कौन-कौन हैं और उनके साथ आपका कैसा रिश्ता है?


मेरे परिवार में मैं, मेरे मां-बाप और मेरे दो छोटे भाई-बहन हैं (एक भाई और एक बहन), जो मुझे बहुत चाहते हैंअपनी छोटी बहन के साथ मेरा एक खास रिश्ता है और मुझे लगता है वो मेरी सबसे बड़ी फैन है। वो मुझे बताती है कि मैं किसी सीन में कहां गलत हुई थी और सोशल मीडिया पर मैंने अपनी पिक्चर्स को और बेहतर कैसे बनाया होता! हाल ही में जब कुछ अवॉर्ड समारोहों में मुझे एक एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया था, तब वो मुझसे कहीं ज्यादा उत्साहित थी और यह देखकर मुझे भी बेहद खुशी हुई।


- 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में अपने किरदार गुड्डन को लेकर आप क्या कहना चाहेंगी?


मैं आज जो भी हूं, इस किरदार की वजह से हूंमैं वाकई बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि यह किरदार वैसा ही है जैसी मैं अपनी पर्सनल लाइफ में हूं। गुड्डन और कनिका दोनों ही उत्साह और उमंग से भरे हैं और दोनों को ही खूब बातें करना अच्छा लगता है। लेकिन डेली सोप में काम करते हुए अक्सर अपने किरदार से अपनी निजी जिंदगी को अलग रखना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि महीने में 30 दिनों तक आप किसी और का रोल निभा रहे होते हैं। तो कभी-कभी मुझे भी लगता है कि गुड्डन का रोल निभाते हुए मैंने कनिका को खो दिया है। लेकिन इस साल मैंने खुद से एक वादा किया है कि मैं ऐसी चीजें ज्यादा करूंगी जो मुझे खुद से जुड़ा हुआ महसूस कराएं